Gk trick with video classes
दोस्तो मैं(आनन्द सिंह )आपके लिये Gk का ट्रिक लाया हूँ। जो बहुत ही रोचक और आसान है। यह आपके लिये परीक्षा में बहुत उपयोगी शिद्ध होगा।
दोस्तों अक्सर परीक्षा में भारत के प्रधानमंत्रियों के नाम और उनके कार्यकाल से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है, और ज्यादातर लोग भ्रमवश गलती कर जाते है, और परीक्षा में असफलता का मुँह देखना पड़ सकता है। दोस्तों इन्हीं समस्याओं से छुटकारा पाने के लिये मैं कुछ tricks लाया हूं जिसके द्वारा आप किसी भी तथ्य को आसानी से याद कर सकते है।
भारत के प्रधानमंत्री
trick -नेहरू शास्त्री इंदिरा संग,मोरारजी चरण इंद्र के गिरे ।
राजी विश्व शेखर नरसिंह बिहारी देव, गुजराला मोहन संग मोदी खाये सेब।
1.जवाहरलाल नेहरू (1947-1964)
2.लालबहादुर शास्त्री (1964-1966)
3.इंदिरा गांधी (1966-1977)
4.मोरारजी देसाई (1977-1979)
5.चौधरी चरण सिंह (1979-80)
6.इंदिरा गांधी (1980-1984)
7.राजीव गाँधी (1984-1989)
8.विश्वनाथ प्रताप सिंह (1989-1990)
9.चंद्रशेखर सिंह (1990-1991)
10.पी.बी.नरसिम्हा राव (1991-1996)
11.अटल बिहारी बाजपेयी (1मई 1996-1जून 1996)
12.h.c. देवगौड़ा (1996-1997)
13.आई.के.गुजराला (1997-1998)
14.अटलबिहारी बाजपेयी 1998-1999)
15.अटलबिहारी वाजपेयी (1999-2004)
16.dr.मनमोहन सिंह (2004-2014)
17.नरेंद्र मोदी (2014-अब तक )
ये था भारत के प्रधानमंत्रियों के नाम और उनको याद करने का ट्रिक।
दोस्तों मैं आपके लिये इसका वीडियो भी बनया है जिससे आपको काफी मदद मिलेगा इसी याद करने मे
दोस्तों यहां पर मैं आपको चीन के उन यंत्रियों के नामों को याद करने का trick बताऊँगा जो भारत आये थे। मैं उम्मीद करता हूँ की यह trick आपको बहुत अच्छा लगेगा।
चीनी यात्री
trick-व्हेन इत्सिंग गन लेकर यान से भाग गया।
व्हेन -व्हेँसाँग (630 ई ) इत्सिंग -इत्सिंग (7वीं सदी के अन्त में ) गन -संयुगन (518 ई ) यान -फाह्यान (399 ई )
दोस्तों मैं आपको भारत के उन नदियों के नामों को याद करने का trick लाया हू, जो भारत के पश्चिम में बहती है। अक्सर परीक्षा मैं इससे सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है। उम्मीद करता हूँ कि यह trick आपके लिये अत्यधिक उपयोगी सिद्ध हो।
भरतीय नदियां जो पश्चिम की तरफ बहती है
trick-समानता
स-साबरमती नदी
मा-माही नदी
न-नर्मदा नदी
ता-ताप्ती नदी
यहां पर ग्रीन हॉउस गैसों के नामों को याद करने का ट्रिक है। अक्सर exam में ग्रीन हाउस गैसों के नाम पूछे जाते है और हमें इनके नाम ना याद होने की वजह से हम इनसे related question को हल करने में हम असक्षम होते है जिसका असर हमारे परीक्षा फल पर पड़ता है। दोस्तों इन समस्याओं से निजात पाने की लिये मै (आनन्द सिंह ) आपके किये एक सरल सा trick लाया हूँ जिसे आप आसनी से याद कर सकते है। प्रतिस्पर्धा परीक्षा में आपके लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होगा
ग्रीन हाउस गैसे
trick-ओ मीना कल काजल लगाना।
ओ-ओजोन (O3)
मी-मीथेन (CH4)
ना-नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)
कल-क्लोरो फ्लोरो कार्बन (CFCs)
का-कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2)
जल-जल वाष्प
वीडियो देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करे -
Play video
by-Anand singh
Comments
Post a Comment