नमस्कार दोस्तों,एक बार फिर मैं आनन्द सिंह आपके लिए जनरल नालेज के कुछ प्रश्न और उनके उत्तर के साथ आपके सहायता के लिए उपस्थित हुआ हूँ। दोस्तों जीन प्रश्नों और उत्तरों की मैं बात कर रहा हूँ वे विभिन्न परीक्षाओ में अनेको बार पूछे जा चुके है। दोस्तों उम्मीद करता हूँ की ये प्रश्न आपके परीक्षा में अत्यधिक उपयोगी साबित होगा। ● भारत में कोयले के उत्पादन का कितने % से भी अधिक गैर-कोककारी कोयले का उत्पादन होता है— 90% ● कोयले की सर्वाधिक खपत किसमें होती है— विद्युत उत्पादन में ● भारत कोयले का कुछ निर्यात अपने किन समीपवर्ती देशों को करता है— म्यांमार, श्रीलंका, पाकिस्तान व सिंगापुर ● भारत अच्छे किस्म का कुकिंग कोयला किस देश से आयात करता है— ऑस्ट्रेलिया ● भारत के कुल सिंचित भंडार का कितने % कोयला गोंडवाना काल का है— 96% ● भारत के कुल उत्पादन का लगभग कितने % भाग गोंडवाना काल के कोयले से प्राप्त होता है— 98% ● भारत में मिलने वाला गोंडवाना काल का कोयला मुख्यतः किस प्रकार का है— बिटुमिनस ● कोयला उत्पादन में अग्रणी 5 राज्य कौन-कौन से हैं— क्रमशः झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, मध्...