Posts

Showing posts from December, 2017

1हजार gk प्रश्नोत्तरी (1thousand gk Ques )

Image
दोस्तों आज के बढ़ते प्रतिस्पर्धा को देखते हुये हमें भी उन्हीं माहौल में ढल जाना चाहिये या यूं कहे की हमें ढलना ही पड़ेगा। जी हा अगर हमें किसी भी प्रतिस्पर्धा परीक्षा में भाग लेना है तो उस परीक्षा उस प्रतिस्पर्धा के माहौल में हमें ढलना होगा। हमें उस माहौल में रहना होगा उससे जुड़ी हर तथ्यों की जानकारी होनी चाहिए और खुद को माहौल के अनुसार अपडेट करते रहना चाहिए। जिससे हमें परीक्षा के वक़्त हमें काफी कंफर्टबल महसूस हो। दोस्तों इन्हीं सब चीजों को देखते हुये मैं आनन्द सिंह आपके लिये Gk के 1000 प्रश्न और उनके उत्तर लाया हूँ जो आपके परीक्षा के लिये बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा  1. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी? बोधगया 2. आर्य समाज की स्थापना किसने की ? स्वामी दयानंद ने 3. पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ? गुरुमुखी 4. भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ? कन्याकुमारी 5. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ? अरुणाचल प्रदेश 6. इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ? मधुमेह 7. बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? आसाम 8. कौनसा विटामिन आं...